Robin Uthappa appointed captain of this team after IPL under-performance | वनइंडिया हिंदी

2019-08-28 27

The last few months have not been good for Indian batsman Robin Uthappa. His performance in this year's IPL was extremely disappointing. During this IPL, he was heavily criticized for his slow batting. After this, he was dropped from the team and had to face the backlash of the fans of Kolkata Knight Riders. In such a situation, it is also feared that KKR's team may release them for next year's IPL. However, amid all this news, there is good news for Uthappa.

भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के लिए पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है। इस साल के आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस दौरान उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया था और कोलकाता नाईट राईडर्स के फैंस ने भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। ऐसे में अगले साल के आईपीएल के लिए ये भी आशंका जताई जा रही है की उन्हें केकेआर की टीम रिलीज कर सकती है। हालांकि इन सब खबरों के बीच उथप्पा के लिए एक अच्छी खबर जरुर आई है।

#RobinUthappa #IPL #KKR